scorecardresearch
 

जर्मनी की एंजेलिक केरबर ने सेरेना को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दी मात

ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार सेरेना विलियम्स को हार का मुंह देखना पड़ा है. जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक ने सेरेना को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल मुकाबले में हरा दिया.

Advertisement
X
सेरेना को हराने के बाद एंजेलिक ने इस अंदाज में खुशी जाहिर की
सेरेना को हराने के बाद एंजेलिक ने इस अंदाज में खुशी जाहिर की

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला फाइनल मुकाबले में एक अनोखा इतिहास रचते हुए आज जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर ने अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हार का मुंह दिखाया. एंजेलिक ने सेरेना को महिला एकल वर्ग में हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. वहीं सेरेना विलियम्स के करियर का यह सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट था. वह पहली बार हारी हैं.

छह बार की चैंपियन रह चुकी हैं सेरेना
केरबर की जीत को ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में बड़े उलट-फेर के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी टेनिस स्टार और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना के नाम छह बार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. केरबर और सेरेना के बीच फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर अरेना में हुआ. केरबर ने सेरेना को तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया.

Advertisement

आसान नहीं था केरबर के लिए जीतना
केरबर के लिए हालांकि यह जीत उतनी आसान नहीं थी. उन्हें फाइनल मुकाबले में 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना के खिलाफ दो घंटा दो मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. पहला सेट गंवाने के बाद सेरेना ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट जीतकर स्कोर बराबर कर लिया. तीसरे सेट में सेरेना ने 56 मिनट तक जबरदस्त संघर्ष किया, हालांकि केरबर ने धैर्य नहीं खोया और आखिर में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली.

Advertisement
Advertisement