ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला फाइनल मुकाबले में एक अनोखा इतिहास रचते हुए आज जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर ने अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हार का मुंह दिखाया. एंजेलिक ने सेरेना को महिला एकल वर्ग में हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. वहीं सेरेना विलियम्स के करियर का यह सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट था. वह पहली बार हारी हैं.
छह बार की चैंपियन रह चुकी हैं सेरेना
केरबर की जीत को ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में बड़े उलट-फेर के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी टेनिस स्टार और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना के नाम छह बार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. केरबर और सेरेना के बीच फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर अरेना में हुआ. केरबर ने सेरेना को तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया.
आसान नहीं था केरबर के लिए जीतना
केरबर के लिए हालांकि यह जीत उतनी आसान नहीं थी. उन्हें फाइनल मुकाबले में 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना के खिलाफ दो घंटा दो मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. पहला सेट गंवाने के बाद सेरेना ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट जीतकर स्कोर बराबर कर लिया. तीसरे सेट में सेरेना ने 56 मिनट तक जबरदस्त संघर्ष किया, हालांकि केरबर ने धैर्य नहीं खोया और आखिर में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली.