पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले को आईपीएल के छठे टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस का मुख्य मेंटर नियुक्त किया गया. कुंबले टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
अपनी नियुक्ति पर कुंबले ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई इंडियंस काफी प्रतिस्पर्धी आईपीएल टीम है जिसमें काफी बड़े खिलाड़ी और प्रतिबद्ध मालिक हैं. मुख्य मेंटर के रूप में टीम से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपनी नयी जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक हूं.’
मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने कहा, ‘अनिल कुंबले के रूप में हमारे पास नया मुख्य मेंटर है जिसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सक्षम प्रशासक के रूप में भी क्रिकेट की विस्तृत जानकारी है. वह भारत के शीर्ष खेल चेहरों में से एक हैं और उनके हमारे साथ जुड़ने की हमें खुशी है.’
कुंबले इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के मुख्य मेंटर थे और आरसीबी ने कहा कि टीम और कुंबले तत्काल प्रभाव से अलग होने को राजी हो गए हैं और यह फैसला सबकी सहमति से लिया गया.