scorecardresearch
 

गोल्फर लाहिड़ी को 2015 के लिये यूरोपीय टूर कार्ड मिला

इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यूरोपीय टूर क्यू स्कूल अंतिम चरण में टॉप 25 में रहकर अपने करियर में पहली बार यूरोपीय टूर कार्ड हासिल कर लिया.

Advertisement
X
गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी
गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी

इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यूरोपीय टूर क्यू स्कूल अंतिम चरण में टॉप 25 में रहकर अपने करियर में पहली बार यूरोपीय टूर कार्ड हासिल कर लिया.

Advertisement

लाहिड़ी ने छठे और आखिरी दौर में इवन पार 72 का स्कोर करके संयुक्त 16वां स्थान हासिल किया. उनका कुल स्कोर नौ अंडर 419 रहा. फिनलैंड के मिक्को कोर्होनेन ने 20 अंडर 408 के स्कोर के साथ खिताब जीता. टॉप 25 खिलाड़ियों को यूरोपीय टूर कार्ड मिला है.

चौथे दौर तक संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे लाहिड़ी पांचवें दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर थे. भारत के एसएसपी चौरसिया कट में प्रवेश से चूक गए.

लाहिड़ी ने इस साल एशियाई टूर पर दो खिताब जीते हैं और एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement