scorecardresearch
 

शूटिंग वर्ल्ड कप: अंजुम को सिल्वर मेडल, भारत नंबर-1 पर बरकरार

अंजुम फाइनल में 454.2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, ISSF वर्ल्ड कप में यह उनका पहला पदक है.

Advertisement
X
अंजुम मौदगिल (बाएं से पहली)
अंजुम मौदगिल (बाएं से पहली)

Advertisement

भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने मैक्सिको के ग्वाडलजारा में जारी शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता है. 24 साल की चंडीगढ़ की शूटर अंजुम मौजूदा वर्ल्ड कप के छठे दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3P) स्पर्धा के फाइनल में 454.2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

16 साल की मनु भाकेर को 1 और गोल्ड, मेडल टैली में भारत नंबर 1 पर

चीन की रुइजिआओ पे ने इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल (455.4) जीता, जबकि चीन की ही टिंग सुन (442.2) को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. अंजुम का ISSF वर्ल्ड कप में यह पहला पदक है.

12 मार्च तक चलने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत कुल 8 पदकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. चीन (5) और फ्रांस (4) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की मनु भाकेर ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. उनके अलावा एक गोल्ड मेडल शहजर रिजवी के हिस्से आया है.

Advertisement
Advertisement