दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े पृथकवास में रहने के बाद शुक्रवार को उससे बाहर आ गए.
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को पृथकवास के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था, जिससे उनका पृथकवास जारी रहा. इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार निगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गई.
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार अब पृथकवास से बाहर हैं. कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद एनरिक नोर्तजे जांच में तीन बार निगेटिव रहे और वह अब टीम बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा है. हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है.’
He's here 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 16, 2021
Our 🇿🇦 pace superstar is now out of quarantine. After a false positive result for COVID-19, Anrich Nortje tested negative thrice, and is now part of our team bubble.
We can't wait to see him in action 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @AnrichNortje02 @TajMahalMumbai pic.twitter.com/8dGh2GlniK
फ्रेंचाइजी से जारी वीडियो में नोर्तजे ने कहा, ‘कमरे (पृथकवास) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है. आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं.’
उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है. मैदान पर वापसी करना रोमांचक है.’
आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नोर्तजे दूसरे खिलाड़ी है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था.