ब्राजील का सबसे बड़ा शहर साओ पाउलो इन दिनों भारी ट्रैफिक समस्याओं से जूझ रहा है.
माना जा रहा है कि शहर में भूमिगत रेलवे कमचार्रियों की चल रही हड़ताल के कारण यह समस्या पैदा हुई है. गौरतलब है कि फीफा विश्व कप शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. विश्व कप का पहला मैच इसी शहर में खेला जाना है.
गुरुवार को ज्यादातर सबवे लाइने बंद रहीं, जिसके कारण लोगों को रेलवे, बस, कारें आदि का सहारा लेना पड़ा. इस कारण भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. यह पहली बार नहीं था जब साओ पाउलो में यातायात की दिक्कत आई है. इससे पहले मई में भी बस ड्राइवरों की दो दिनों की हड़ताल से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी.
विश्व कप का पहला मैच ब्राजील और क्रोएशिया के बीच 12 जून को साओ पाउलो में खेला जाएगा. इसके अलावा यहां टूर्नामेंट के पांच और मैच खेले जाने हैं जिसमें एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल है.