scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ब्राजील ने अर्जेटीना को हराया, नेमार ने 50वां इंटरनेशनल गोल दागा

ब्राजील के स्‍टार स्‍ट्राइकर और दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक नेमार ने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया. इसके साथ ही ब्राजील की टीम 2018 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबले में अपने चीर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को हराने में कामयाब रही. ब्राजील ने ये मुकाबला 3-0 से जीता.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

Advertisement

ब्राजील के स्‍टार स्‍ट्राइकर और दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक नेमार ने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया. इसके साथ ही ब्राजील की टीम 2018 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबले में अपने चीर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को हराने में कामयाब रही. ब्राजील ने ये मुकाबला 3-0 से जीता.

नेमार ने 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार का ये 74वां मैच था. ब्राजील ने अपने नए कोच टिटे की अगुवाई में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और वह साउथ अमेरिका की क्वालीफिकेशन टेबल में टॉप पर है. नेमार के अलावा फिलिप कोटिन्हो और पालिन्हो ने भी गोल दागे.

पहले हाफ में दो गोल दागे
पहले हाफ में ही दो गोल दागकर ब्राजील ने अर्जेटीना पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. टीम के लिए ये गोल कोटिन्हो (24वें मिनट) और नेमार (46वें मिनट) में किया. इसके बाद दूसरे हाफ में पॉलिन्हो ने 59वें मिनट में गोल दागकर ब्राजील का स्कोर 3-0 कर दिया.

Advertisement

अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी ब्राजील के आटैक के आगे हुए पस्त
अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी, गोंजालो हिगुएन और एंगेल डी मारिया भी ब्राजील की टीम के आक्रामक खेल के आगे पस्त नजर आए. कोनमेबोल तालिका में अर्जेटीना की टीम 16 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इस तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी? इसके अलावा, कोनमेबोल वर्ग में कोलंबिया और चिली के बीच हुआ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा, जबकि उरुग्वे ने इक्वाडोर को 2-1 से, पेरू ने पराग्वे को 4-1 से और वेनेजुएला ने बोलीविया को 5-0 से मात दी.

Advertisement
Advertisement