scorecardresearch
 

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी ने नहीं मिलाया हाथ, तो मस्कट बच्चा रूठ गया...

अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, अच्छे इंसान भी हैं. एक बच्चे की ख्वाहिश पूरी कर उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया.

Advertisement
X
बच्चा मस्कट फैन के साथ अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी
बच्चा मस्कट फैन के साथ अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, अच्छे इंसान भी हैं. एक बच्चे की ख्वाहिश पूरी कर उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया.

Advertisement

ब्राजील में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में बोस्निया हर्जेगोविना के खिलाफ मैच से पहले लियोनेल मेस्सी अपनी टीम के साथ ऑफीशियल्स और मस्कट से मिलने पहुंचे. मेसी को देखकर एक मस्कट अपनी लाइन छोड़कर भागकर आगे आया उनसे हैंडशेक करने को. मगर मेसी उस बच्चे को नहीं देख पाए और ऑफीशियल से हाथ मिला आगे बढ़ गए.

बाद में मेसी को किसी ने बताया कि आपने हाथ नहीं मिलाया तो बच्चे का दिल टूट गया. वह वापस लौटे. मगर बच्चा नहीं दिखा. वह दुखी होकर वहां से जा चुका था. लेकिन मेसी भी इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले थे. उन्होंने बच्चे को खोजा और उसके साथ एक शानदार तस्वीर खिंचाई. अब आगे क्या कहें. तस्वीर में बच्चे की छप्पन इंच की मुस्कान सब कुछ कह रही है.

देखिए वह वीडियो, जिसमें मेसी निकल गए, बच्चा हाथ उठाए रह गया

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement