चिली में चल रहे कोपा अमेरिका कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेन्टीना ने जमैका को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना इस कप के अंतिम 8 में पहुंच गई है.
मेसी के सौवें मैच के हीरो रहे हिगुइन
कप्तान लियोनेल मेसी के 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्जेन्टीना ने जीत दर्ज कर मेसी के लिए यह मैच यादगार बना दिया. अर्जेन्टीनी स्ट्राइकर तथा इटैलियन लीग में नपोली के लिए खेलने वाले गोंजालो हिगुइन ने अर्जेन्टीना की ओर से एकमात्र गोल दागा जिससे टीम ग्रुप बी में पराग्वे और उरूग्वे को पछाड़कर शीर्ष पर रही. हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि फीफा रैंकिंग में अपने से 62 स्थान नीचे की टीम के खिलाफ अर्जेन्टीना दबदबे के साथ नहीं खेल पाई. अर्जेन्टीना के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने भी टीम के प्रदर्शन से असंतोष जाहिर किया हालांकि वो पहले हाफ में टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, 'पहला हाफ ठीक था, हम ठीक खेले और हमने जल्दी गोल किया और गोल करने के पांच या छह मौके बनाए. हालांकि पहले हाफ के अंत में कुछ कमियां थी लेकिन हमने वह किया जो जरूरी था.
उरुग्वे भी पहुंचा क्वार्टरफाइनल में
इसी ग्रुप से गत चैम्पियन उरुग्वे भी अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहा. उरुग्वे ने पराग्वे से 1-1 से ड्रा खेलकर अंतिम आठ में जगह पक्की की. मैच क पहला गोल उरुग्वे के लिए जोस मारिया जिमेनेज ने किया, जिसके बाद बढ़त दिलाई लेकिन पराग्वे ने मध्यांतर से ठीक पहले लुकास बारियोस के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली.
इनपुट भाषा