scorecardresearch
 

अंडर-14 के डेब्‍यू में अर्जुन तेंदुलकर ने बनाए 36 रन

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की अंडर-14 टीम की तरफ से अपना पहला मैच शुक्रवार को खेला. मशहूर वानखेडे स्‍टेडियम पर वेस्‍ट जोन लीग के एक मुकाबले में अर्जुन ने सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर 36 रन बनाए.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की अंडर-14 टीम की तरफ से अपना पहला मैच शुक्रवार को खेला. मशहूर वानखेडे स्‍टेडियम पर वेस्‍ट जोन लीग के एक मुकाबले में अर्जुन ने सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर 36 रन बनाए.

Advertisement

पहले बल्‍लेबाजी करती हुई गुजरात की टीम 150 पर ढेर हो गई. विपक्षी टीम का यह हाल करने में अर्जुन की मध्‍यम गति की गेंदबाजी का भी अहम रोल रहा. कुल मिलाकर 13 साल के अर्जुन ने अपने पहले मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन किया.

आज के मैच में अर्जुन पर सबकी निगाहें इसलिए थी क्‍योंकि अंडर-14 के मुकाबले में वह पहली बार क्रीज पर उतरे थे. हालांकि पिछले साल भी अर्जुन मुंबई की विजेता अंडर-14 टीम के सदस्‍य थे लेकिन किसी भी मैच में अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके थे. उस वक्‍त तो उनकी मां अंजलि तेंदुलकर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर रिसीव करने भी आईं थी जब विजेता मुंबई की टीम अहमदाबाद से लौटी. लेकिन शुक्रवार को अर्जुन को उनका पहला मैच खेलते देखने के लिए न तो पिता सचिन तेंदुलकर और न हीं अंजलि वानखेडे में मौजूद थीं.

Advertisement

हालांकि मैच से एक दिन पहले सचिन और अंजलि अपने बेटे को देखने और उन्‍हें शुभकामना देने के लिए स्‍टेडियम के क्‍लब हाउस जरूर आए थे. मां-पिता की दुआएं काम भी आईं. अर्जुन जब गेंदबाजी करने उतरे तो विपक्षी टीम का पहला विकेट भी उन्‍होंने लिया. पहले मैच में अर्जुन के प्रदर्शन से साफ हो गया है कि सेलेक्‍टर्स ने जूनियर तेंदुलकर पर भरोसा कर कुछ गलत नहीं किया.

Advertisement
Advertisement