scorecardresearch
 

IPL: अर्जुन तेंदुलकर को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच ने दिया बड़ा बयान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. गुरुवार को हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 21 साल के अर्जुन को 20 लाख रुपये में खरीदा.

Advertisement
X
 Arjun Tendulkar (Getty)
Arjun Tendulkar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोच महेला बोले- अर्जुन को खरीदने का फैसला उनकी काबिलियत को देखकर किया गया
  • 'हमें उन्हें समय देना होगा और उम्मीद है कि अर्जुन पर दबाव नहीं डाला जाएगा'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. 21 साल के अर्जुन को नीलामी के सबसे आखिर में मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये में खरीदा. सचिन तेंदुलकर भी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. सचिन ने आईपीएल के चार सीजन में मुंबई की कप्तानी की, लेकिन वह टीम को खिताब नहीं जिता सके थे. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि अर्जुन को खरीदने का फैसला उनकी काबिलियत को देखकर किया गया. महेला जयवर्धने ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सचिन तेंदुलकर के बेटे होने के कारण अर्जुन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा. लेकिन भाग्यवश वह गेंदबाज हैं, बल्लेबाज नहीं. अर्जुन को उसकी काबिलियत की बदौलत टीम में लिया गया है. हमें उन्हें समय देना होगा और उम्मीद है कि अर्जुन पर दबाव नहीं डाला जाएगा. उन्हें अपने काम पर फोकस करने दें.'

ये भी पढ़ें - बिछ गई IPL 2021 की बिसात- नीलामी के बाद ऐसा है सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि अर्जुन टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड से काफी कुछ सीखेंगे. सचिन तेंदुलकर के बेटे होने का अतिरिक्त दबाव उन पर हमेशा रहेगा. यह ऐसी चीज है, जिसके साथ उन्हें हमेशा जीना होगा. उन्हें खुद को साबित करना होगा. आईपीएल में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह उनके अपने हाथों में है.

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर ने भरोसा जताने के लिए फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया है. अर्जुन ने कहा कि वह बचपन से मुंबई इंडियंस के फैन रहे हैं. टीम से जुड़ने और उनकी जर्सी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘बचपन से ही मैं मुंबई इंडियंस का धुर प्रशंसक हूं. मैं कोचों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस पलटन से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं और नीली व सुनहरी जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकता.’ अर्जुन पिछले दो-तीन सत्र से फ्रेंचाइजी के नेट गेंदबाज भी रहे हैं. हाल में उन्होंने मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया, जिसके लिए वह राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ खेले थे.

Advertisement
Advertisement