2012 लंदन ओलंपिक खेलों में पुरुषों के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मुक्केबाज जय भगवान पर घूस लेने का आरोप लगा है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. जय भगवान हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उन पर उनके ही द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से 1 लाख रुपये घूस ले कर छोड़ने का आरोप है. पिछले महीने जय भगवान ने इन तीन कारोबारियों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा था. जय भगवान के साथ ही कांस्टेबल अनिल कुमार भी इस मामले में सस्पेंड किए गए हैं. हिसार के पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, ‘इन दोनों को डीसीपी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया है. अब नियमित जांच शुरू होगी.’
क्या है पूरा मामला
31 अगस्त को आदमपुर शहर की कपास मंडी से तीन लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें केवल 12 घंटे बाद ही रिहा कर दिया गया. रिहाई के बदले कारोबारियों ने अनिल के जरिए जय भगवान को 1 लाख रुपये घूस दिए. आरोप यह भी है कि जय भगवान ने उन लोगों पर और 10 हजार रुपये बतौर सुविधा शुल्क देने का भी दबाव बनाया. जय भगवान के इस दबाव से परेशान हो कर वो हिसार के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक 28 सितंबर को पुलिस अधीक्षक से इन तीन लोगों ने मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने मामले के विचाराधीन रहने की अवधि तक इन दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया है. डीएसपी (हेडक्वार्ट्स) ने शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए. कारोबारियों ने डीएसपी को कांस्टेबल अनिल के साथ हुई बातचीत का रिकॉर्ड किया गया ऑडियो क्लिप भी पेन ड्राइव में सौंपा. इसमें 10 हजार रुपये मांगने के लिए की गई बातचीत दर्ज है.
यह पहली बार नहीं है कि हरियाणा के किसी बॉक्सर पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में भारत को कांस्य पदक दिला चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह पर हेरोइन के इस्तेमाल का आरोप लग चुका है.
जय भगवान ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वो 2012 लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे. इसके अलावा वो एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी दो बार पदक जीत चुके हैं. 2014 में जय भगवान को अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया.