कनाडा की छह बार की चैम्पियन और सात बार की विश्व ट्रैप निशानेबाजी चैम्पियन सुजान नाट्रास समेत करीब 850 एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये यहां पहुंच गये हैं.
तीन से 14 अक्तूबर तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 3100 एथलीट भाग लेंगे.
नाट्रास ने हालांकि अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत पायी हैं, लेकिन उनके नाम दो रजत और तीन कांस्य पदक हैं.