scorecardresearch
 

करीब 3100 एथलीट भाग लेंगे 19वें दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में

कनाडा की छह बार की चैम्पियन और सात बार की विश्व ट्रैप निशानेबाजी चैम्पियन सुजान नाट्रास समेत करीब 850 एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये यहां पहुंच गये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

कनाडा की छह बार की चैम्पियन और सात बार की विश्व ट्रैप निशानेबाजी चैम्पियन सुजान नाट्रास समेत करीब 850 एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये यहां पहुंच गये हैं.

तीन से 14 अक्तूबर तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 3100 एथलीट भाग लेंगे.

नाट्रास ने हालांकि अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत पायी हैं, लेकिन उनके नाम दो रजत और तीन कांस्य पदक हैं.

Advertisement
Advertisement