भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. हैम्पशर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रांसग्रोव ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन में कोरोना महामारी के हालात सुधरने के बाद करीब 1500 लोगों को लीसेस्टरशर और हैम्पशर के बीच काउंटी मैच देखने की अनुमति दी गई थी.
रॉड ने क्रिकबज से कहा, ‘हम आज से चार दिवसीय काउंटी मैच की मेजबानी कर रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद पहली बार दर्शकों को इंग्लैंड में काउंटी मैच देखने की अनुमति मिली है. इस दौर के बाकी काउंटी मैच कल शुरू होंगे और इनमें भी दर्शक आएंगे.’
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में 4000 दर्शकों को अनुमति दे रहे हैं. यह खिताबी मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘इसमें से 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों का होगा. हम 2000 टिकट बेचेंगे. हमें दर्शकों की ओर से दुगुने से अधिक आवेदन मिल चुके हैं.’
इस समय मुंबई में पृथकवास में रह रही भारतीय टीम दो जून को रवाना होगी. विराट कोहली और उनकी टीम साउथैम्पटन में दस दिन पृथकवास में रहेंगे, लेकिन उन्हें अभ्यास की अनुमति रहेगी. रॉड ने कहा, ‘हम भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं. हम उनकी मेजबानी के लिए तैयार हैं.'