टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया गया है. मामला एक 'विवादित' तस्वीर का है जिसमें धोनी को भगवान विष्णु के अवतार में दिखाया गया है. हालांकि यह जमानती वारंट है.
दरअसल धोनी के खिलाफ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हिंदू भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज हुआ था. धोनी की यह तस्वीर एक विज्ञापन में इस्तेमाल की गई थी. मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को है जिसके लिए कोर्ट ने धोनी को भी तलब किया है.
धोनी के खिलाफ सेक्शन 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार हीरेमठ ने शिकायत दर्ज कराई थी.