जेम्स एंडरसन (25/2) और स्टीवन फिन (37/2) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी एशेज-2013 के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 75 रनों के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 59 ओवरों मे 215 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल ने पांच विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी की तुलना में अभी भी 140 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं.
स्टीवन स्मिथ 38 और फिलिप ह्यूज 7 रनों पर नाबाद लौटे. स्मिथ ने अपनी 51 गेंदों की आकर्षक पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन (13), क्रिस रोजर्स (16), एड कोवान (0) और कप्तान माइकल क्लार्क (0) के विकेट गंवाए हैं.
वॉटसन को 19 रन के कुल योग पर फिन ने जो रूट के हाथों कैच कराया. कोवान भी इसी योग पर एंडरसन का शिकार हुए जबकि 22 रन के कुल योग पर एंडरसन ने क्लार्क को चलता किया. रोजर्स का विकेट 53 रनों के कुल योग पर गिरा. रोजर्स एंडरसन का शिकार हुए. रोजर्स ने 37 गेंदों पर दो चौके लगाए. इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 215 रन बनाए. टॉस जीतना इंग्लैंड के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा था. नौंवे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान एलिस्टर कुक (13) के रूप में इंग्लैंड ने पहला विकेट खो दिया.
पहला विकेट 27 रनों के कुल योग पर गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को रूट (30) और जोनाथन ट्रॉट (48) ने मिलकर संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे सिडल ने रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया.
इसके बाद लगातार अंतराल पर केविन पीटरसन (14) और ट्रॉट के विकेट गिरने के बाद इयान बेल (25) और जॉनी बेअरस्टो (37) के बीच पांचवे विकेट के लिए फिर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई. बेल सिर्फ बाउंड्री लगाते ही देखे गए और 25 में से उन्होंने 24 रन चौके की मदद से जुटाए.
सिडल ने बेल को वाटसन के हाथों कैच आउट करवाया. मैट प्रायर भी इंग्लैंड के लिए कुछ नहीं कर सके और 1 रन के निजी योग पर वह भी सिडल का शिकार हुए. लंच और चायकाल के बीच का सत्र ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी सफल रहा और उसने 87 रन देकर चार विकेट चटकाए.
ये सभी चार विकेट सिडल ने लिए. चायकाल तक सीडल ने पांच विकेट झटक लिए थे. चायकाल के बाद इंग्लैंड ने 213 रनों के कुल योग पर स्टुअर्ट ब्रॉड (24) और बेअरस्टो के विकेट गंवाए. बेअरस्टो को मिशेल स्टार्क ने आउट किया जबकि ब्रॉड को जेम्स पेटिंसन ने चलता किया. ब्रॉड ने 30 गेंदों पर पांच चौके लगाए जबकि बेअरस्टो ने 51 गेंदों की पारी में सात बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा.
इसके बाद स्टार्क ने 213 रनों के कुल योग पर ही फिन (0) और 215 रनों के कुल योग पर ग्रीम स्वान (1) को चलता कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. एंडरसन 1 रन पर नाबाद रहे. सिडल के अलावा पेटिंसन ने 3 और स्टार्क ने 2 विकेट लिए.