scorecardresearch
 

अश्विन से नहीं है कोई मतभेद, कप्तान धोनी ने दी सफाई

टीम इंडिया के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज ने कई मौकों पर टीम को ‘मुश्किल से बाहर’ निकाला है.

Advertisement
X
वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने अश्विन से केवल एक ओवर फिंकवाए
वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने अश्विन से केवल एक ओवर फिंकवाए

Advertisement

टीम इंडिया के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज ने कई मौकों पर टीम को ‘मुश्किल से बाहर’ निकाला है. धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में तमिलनाडु के इस गेंदबाज को आईपीएल के शुरुआती मैच में केवल एक ओवर और वह भी 16वां ओवर दिया था. आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इस मुकाबले में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया.

‘अश्विन किसी भी समय कर सकता है बॉलिंग’
वर्ल्ड टी20 से ही धोनी अश्विन से किसी तरह के कथित मतभेद की बात साफ कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा है, अश्विन ने मुझे कई मौकों पर मुश्किल से बाहर निकाला है, भले ही पहले छह ओवर में गेंदबाजी करना हो या अंतिम ओवरों में. वह ऐसा गेंदबाज है जो किसी भी समय आकर बेहतरीन गेंदबाजी कर सकता है.’

Advertisement

उन्हें यहां एक मीडिया कांफ्रेंस में लावा मोबाइल का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया. इस मौके पर कहा, ‘यह ऐसा मुद्दा है जैसा किसी रणनीति का खुलासा करना. अश्विन परिपक्व गेंदबाज है. वह किसी भी समय गेंदबाजी कर सकता है. ऐसा भी क्षण था जब मुंबई इंडियंस ने कुछ विकेट गंवा दिए थे और उनके मध्य और निचले मध्यक्रम पर दबाव था.’ रांची के इस सुपरस्टार ने समझाते हुए कहा कि किस तरह मुंबई इंडियंस की टीम पांच ओवर के अंदर 30 रन पर चार विकेट खोकर जूझ रही थी और उन्होंने सोचा कि पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को पूरे चार ओवर का गेंदबाजी कोटा पूरा कराने और इस युवा के दिमाग से घबराहट निकालने का यह आदर्श समय था.

‘अश्विन दबाव महसूस कर रहा था’
धोनी ने कहा, ‘यह लेग स्पिनर अश्विन को लाने का बहुत अच्छा मंच था. आपने मैच देखा ही होगा, आप देख सकते हो कि वह ऐसा गेंदबाज नहीं है जो काफी शॉर्ट गेंद फेंकता हो, लेकिन वह दबाव महसूस कर रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे लिए वो चार ओवर उसे देना काफी अहम था क्योंकि लंबे समय में मुझे विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के विकल्प के रूप में उसकी जरूरत होगी और मुझे लगा कि उस समय मैं उसे वो चार ओवर दे सकता था इससे उसे शायद दूसरे और तीसरे मैच में वापसी का आत्मविश्वास मिलेगा.’

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘यह उसे भरोसा देने की प्रक्रिया थी, लेकिन साथ ही हम दूसरे ओर से आक्रमण कर रहे थे, रजत भाटिया हालात का इस्तेमाल करते हुए अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, यही कारण था कि रविचंद्रन अश्विन को एक ओवर दिया गया और इसके बाद मैंने सोचा कि तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना बेहतर विकल्प होगा.’

धोनी, अश्विन के बीच मतभेद!
धोनी ने 31 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में भी इस ऑफ स्पिनर का कम इस्तेमाल किया था और इस घटना ने दोनों के बीच मतभेदों की अटकलों को हवा दे दी. इस आग में हवा अश्विन के आईपीएल मैच से पहले सात अप्रैल को हुई प्रेस काफ्रेंस में दिS जवाब ने दे दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जब ओस थी तो उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी.

वेस्टइंडीज से हारने के बाद धोनी ने कहा था कि उन्होंने अश्विन को शुरू में दो ओवर देने के बाद दोबारा गेंदबाजी के लिS नहीं बुलाया क्योंकि उन्हें लगा कि ओस गेंद को गीला कर रही थी और इस स्पिनर को गेंद पकड़ने में मुश्किल हो रही थी. अश्विन ने अपने दो ओवर में 20 रन दिए थे और एक नो बॉल फेंकी थी जिस पर ‘मैन ऑफ द मैच’ लेंडल सिमन्स कैच आउट हो गए थे लेकिन उन्हें नो बॉल के कारण वापस क्रीज पर बुला लिया गया था.

Advertisement

देखें आईपीएल 2016 का विस्तृत कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement