टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे आर अश्विन के लिए आवाज उठाते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इस स्पिनर को बाहर रखकर इसके साथ कूड़ेदान जैसा व्यवहार किया है.
क्रो ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, 'कोई प्लीज बताएगा कि आर अश्विन अब दर्शक क्यों है? सही बात कहूं तो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बाद वह इस इंडियन टेस्ट टीम में चौथे खिलाड़ी के लिए मेरी खुद की पसंद होता. वह एक बैंकर है लेकिन फिर भी उससे एक लुटेरे की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उससे कूड़ेदान की तरह बर्ताव किया जा रहा है, उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया है. इसके बजाय, स्टुअर्ट बिन्नी को बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी समझा जा रहा है.'
क्रो ने अपने कॉलम में रवींद्र जडेजा की बाएं हाथ की स्पिन की आलोचना करने से भी गुरेज नहीं किया और उनकी गेंदबाजी को साधारण करार दिया. न्यूजीलैंड के इस 51 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने 77 टेस्ट और 143 वनडे खेले हैं, उन्होंने कहा, 'भारत के पास इंग्लैंड की इस लड़खड़ाती टीम पर दबदबा बनाने का बढि़या मौका है. ऐसा करने के लिए उन्हें हर विभाग को कवर करना होगा. सामान्य तौर पर, स्पिन भारत की सबसे पहली चीज होगी. लेकिन अगर रवींद्र जडेजा को आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर समझते हो तो ऐसा मुमकिन नहीं है.'