कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया अपने क्रिकेट इतिहास का 500वां मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी, तो भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद खास मैच भी है. मुकाबला भारतीय पिच है लिहाजा यहां स्पिनर्स का बोलबाला होगा यह अनुमान लगाना कठिन नहीं है.
ग्रीन पार्क मैदान पर खेले गए टेस्ट का इतिहास साक्षी है कि यहां पूर्व में खेले गए मैचों में भारतीय स्पिनर्स अपना वर्चस्व बनाते रहे हैं. यानी एक बार फिर विराट की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी अश्विन, जडेजा और अमित मिश्रा के प्रदर्शन पर नजरें टिकी होंगी.
1976 में बेदी, चंद्रशेखर, राघवन ने नचाया
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीसरा टेस्ट होगा. 1976 में दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले की पहली पारी में ओपनर ग्लेन टर्नर के शतक के बावजूद कीवी बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी बिशन सिंह बेदी, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन के सामने संघर्ष करते रहे. इन तीनों ने आपस में छह विकेट लिए. दूसरी पारी में भी इन तीनों ने पुरानी गेंद से न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से बांधे रखा. हालांकि पुछल्ले कीवी बल्लेबाजों डब्ल्यूके लीज और डी ओ’सुलीवन ने किसी तरह इस टेस्ट को ड्रॉ करने में कामयाबी पा ली.
1999 में जंबो, टर्बनेटर, जोशी के 16 झटके
इसके बाद 1999 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड दूसरी बार लेदर कैपिटल के नाम से मशहूर इस औद्योगिक शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के सामने था. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स इस टेस्ट मैच में हावी रहे. टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच अनिल कुंबले ने तब भारतीय आक्रमण की बागडोर संभाली और शानदार प्रदर्शन किया. मैच में कुंबले ने 10 विकेट झटके और भारतीय टीम ने महज चार दिनों में ही न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित कर दिया. तब स्पिन तिकड़ी के दो अन्य गेंदबाजों हरभजन सिंह और सुनील जोशी थे. भज्जी ने चार तो जोशी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. यानी कुल मिलाकर 16 विकेट इसी स्पिन तिकड़ी की झोली में गई.
कोहली को विराट बनाएगी अश्विन, जडेजा, मिश्रा की तिकड़ी
विराट कोहली और केन विलियम्सन की टीमों के बीच इस मैदान पर 22 सितंबर से होने वाले तीसरे मुकाबले में पिछले दो मुकाबलों की तुलना में कुछ अलग नहीं होने वाला. कोहली के पास भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा के रूप में स्पिन तिकड़ी मौजूद है. अश्विन अपने 37वें टेस्ट में ही 200वां विकेट लेने का कारनामा करने से महज सात कदम दूर है ऐसे में उनसे इस टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. साथ ही वो अभी पिछली ही घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में उनके 31 विकेट तो सभी के जेहन में ताजा है. इसी सीरीज में केवल 17 टेस्ट पुराने रविंद्र जडेजा ने भी 23 विकेट लिए. 20 टेस्ट का अनुभव लिए अमित मिश्रा भी कुछ कम नहीं हैं. अफ्रीका के खिलाफ उस सीरीज में मिश्रा ने दो टेस्ट मैच खेले थे और लिए तो सात विकेट थे लेकिन दो बार डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज को बोल्ड भी किया. लिहाजा इस टेस्ट सीरीज के दौरान यह भारतीय स्पिन तिकड़ी के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है कि मैच कितने दिनों में सिमटेगा.
2012 में अश्विन ने लिए थे 18 विकेट
इससे पहले आखिरी बार 2012 में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई तो धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने रॉस टेलर की टीम को दोनों ही मैच में पछाड़ दिया. दो टेस्ट मैचों की उस घरेलू सीरीज को भारत को 2-0 से जीताने के दौरान अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने आपस में 31 विकेट बांटे. अश्विन ने सीरीज में 18 विकेट झटके तो ओझा ने 13.
कीवी टीम भी स्पिन तिकड़ी से है सुसज्जित
कीवी कप्तान केन विलियम्सन भारत पहुंचने के साथ ही सीरीज के दौरान स्पिनिंग ट्रैक मिलने को लेकर अपनी आशंका जता चुके हैं. यही कारण है कि कीवी टीम भी स्पिन तिकड़ी से लैस होकर आई है. उनके तरकश में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी, ऑर्थोडॉक्स ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग और बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर हैं. कोटला पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी स्पिन तिकड़ी ने काफी गेंदबाजी की. इस दौरान मार्क क्रेग को नई बॉल भी थमाई गई. लिहाजा, समझा जा सकता है कि कीवी थींक टैंक गेंदबाजी की शुरुआत अपने स्पिनर्स से भी करवा सकता है.
28 सालों से भारत में नहीं जीता है न्यूजीलैंड
2012-13 में इंग्लैंड से मिली हार के सिवा पिछले छह सालों में टीम इंडिया ने अपने आठ होम सीरीज में से सात जीते हैं. जबकि भारतीय पिचों पर न्यूजीलैंड को केवल दो जीत मिली है. पहली 1969 में विदर्भ में तो दूसरी 1988 में वानखेड़े में. यानी पिछले 28 सालों से न्यूजीलैंड को भारत में एक टेस्ट जीत की तलाश है. कानपुर के बाद कोलकाता और इंदौर में भी टेस्ट खेले जाएंगे लेकिन भारतीय स्पिन तिकड़ी, मजबूत बल्लेबाजी क्रम और कप्तान कोहली के रूप में क्रिकेट के विराट योद्धा को देखते हुए फिलहाल कीवी टीम को एक अदद जीत के लिए इंतजार ही करना पड़ेगा.
रैंकिंग में नंबर-1 बनेगा भारत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 पर ले जा सकता है. वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर कोहली की सेना आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 के पायदान पर काबिज हो गई है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज 12 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 13 अक्टूबर से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगा. इस बीच कोई अन्य देश टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसका मतलब है कि सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के साथ ही भारत के एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी.