वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है, जबकि आर अश्विन को इस सीरीज में आराम दिया गया.
पहले तीन मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे. टीम में धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसम को जगह नहीं दी गई, जबकि अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई है. गौरतलब है कि कुलदीप केकेआर के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. कुलदीप के लिए कहा जा रहा है कि इस गेंदबाज के रूप में भारत को पहला चाइनामैन गेंदबाज मिल गया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला मैच कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर और तीसरा मैच 14 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है.
14 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैः
एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय और कुलदीप यादव.