भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2012-13 के लिए क्रिकेट अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पॉली उमरीगर अवॉर्ड ने नवाजा जाएगा. उन्हें बोर्ड ने वर्ष 2012-13 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. बीसीसीआई का यह सालाना अवॉर्ड समारोह 11 जनवरी, 2014 को होगा.
वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा ने दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्हें ये पुरस्कार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है.
ऑलराउंडर केटेगरी में अभिषेक नायर ने बाजी मार ली है. उन्हें रणजी ट्राफी (2012-13) में उम्दा प्रदर्शन के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड दिया जाएगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को भी सीजन 2012-13 में बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जाएगा.
कपिल देव को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है. आरजी (बापू) नाडकर्नी, फारुख इंजीनियर और दिवंगत एकनाथ सोलकर को भी भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट के इन लेजेंड्स को 15-15 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा.