अगर आप लंबे समय से टीम इंडिया के नीरस प्रदर्शन से नाराज हैं तो बहुत जल्द आपकी मुराद पूरी होने वाली है. क्रिकेट के मैदान पर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 2 मार्च को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. 25 फरवरी से शुरू हो रहा एशिया कप 8 मार्च तक चलेगा.
टूर्नामेंट बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दो मैदानों पर खेला जाएगा, फतुल्लाह और मीरपुर में. पहली बार अफगानिस्तान की टीम को भी एशिया कप में हिस्सा लेने का मौका मिला है. हालांकि टूर्नामेंट के शेड्यूल और इस दौरान ढाका में होने वाले मौसम को देखते हुए बारिश के खलल की आशंका भी जताई जा रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच 15 जून 2013 को बर्मिंघम में खेला गया था. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर इसमें भारत को जीत मिली थी.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल (भारतीय समय के मुताबिक)
25 फरवरी: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, फतुल्लाह, दोपहर 1:30 बजे
26 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, फतुल्लाह, दोपहर 1:30 बजे
27 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, फतुल्लाह, दोपहर 1:30 बजे
28 फरवरी: भारत बनाम श्रीलंका, फतुल्लाह, दोपहर 1:30 बजे
1 मार्च: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, फतुल्लाह, दोपहर 1:30 बजे
2 मार्च: भारत बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
3 मार्च: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
4 मार्च: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
5 मार्च: अफगानिस्तान बनाम भारत, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
6 मार्च: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
8 मार्च: फाइनल, मीरपुर, दोपहर 1:30 बजे
एशिया कप में भारतीय टीम
एम एस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर
धवन, विराट कोहली, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी,
रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा,
मुहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य
रहाणे, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडु
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम
मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), अहमद शहजाद, शाहिद
आफरीदी, बिलावल भट्टी, जुनैद खान, मुहम्मद
तल्हा, अब्दुर रहमान, अनवर अली, फवद आलम,
मोहम्मद हफीज, सईद अजमल, शरजील खान,
शोएब मकसूद, उमर अकमल, उमर गुल