कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है और इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है. खेल की दुनिया भी कोरोना काल में वीरान सी हो गई है. भारत में आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा है जिसके बाद अब श्रीलंका में प्रस्तावित एशिया कप भी रद्द हो गया है.
पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने घोषणा की है कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है.
डिसिल्वा ने कहा, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा.’ बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था, लिहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया था.' लेकिन कोरोना के कारण क्रिकेट के फैंस और खासकर भारत पाकिस्तान को मैदान में खेलता देखने वाले क्रिकेट के दीवानों के लिए निराशा भरी खबर है.
अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है. आखिरी बार एशिया कप टूर्नामेंट 2018 में यूएई में हुआ था.