scorecardresearch
 

क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेगी भारत-पाक की भिड़ंत, श्रीलंका में होने वाला एशिया कप रद्द

पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप जून में होना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है.

Advertisement
X
The tournament was already held over from last year in Pakistan due to the pandemic (Twitter)
The tournament was already held over from last year in Pakistan due to the pandemic (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौजूदा हालात के मद्देनजर टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा: एश्ले डिसिल्वा
  • आखिरी बार 2018 में एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में हुआ था

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है और इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है. खेल की दुनिया भी कोरोना काल में वीरान सी हो गई है. भारत में आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा है जिसके बाद अब श्रीलंका में प्रस्तावित एशिया कप भी रद्द हो गया है.

Advertisement

पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने घोषणा की है कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है.

डिसिल्वा ने कहा, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा.’ बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था, लिहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया था.' लेकिन कोरोना के कारण क्रिकेट के फैंस और खासकर भारत पाकिस्तान को मैदान में खेलता देखने वाले क्रिकेट के दीवानों के लिए निराशा भरी खबर है. 

अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है. आखिरी बार एशिया कप टूर्नामेंट 2018 में यूएई में हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement