ढाका में चल रहे 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में मलेशिया को 6-2 से मात दी. गुरुवार को भारत की इस 'दिवाली जीत' में अक्शदीप सिंह (15वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (19वें मिनट), एसके उथप्पा (24वें मिनट), गुरजंट सिंह (33वें मिनट), एसवी सुनील (40वें मिनट) और सरदार सिंह (60 वें मिनट में) ने 1-1 गोल दागे.
सुपर-4 में बुधवार को भारत ने दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था. इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में मलेशिया को नीच ढकेल कर फाइनल में पहुंचने की अपने उम्मीद मजबूत कर ली है. मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अविजित रही मलेशियाई टीम ने पहली हार का स्वाद चखा.
FT! India put forth a towering performance to blaze past Malaysia in the Super 4s clash of the #HeroAsiaCup 2017 (Men) on 19th Oct.#INDvMAS pic.twitter.com/uze80H1fi5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 19, 2017
12वीं वर्ल्ड रैंकिंग की मलेशियाई टीम ने इससे पहले इसी साल छठी रैंकिंग वाले भारत को दो लगातार मुकाबलों में हराया था. 22 जून को हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में भारत को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया ने 3-2 से हराया था. जबकि 5 मई को अजलन शाह कप हॉकी में मलेशिया ने भारत को 1-0 से हराया था.
सुपर-4 की स्थिति
1. भारत: 2 मैच- 4 अंक
2. मलेशिया: 2 मैच- 3 अंक
3. द. कोरिया: 2 मैच- 2 अंक
4. पाकिस्तान: 2 मैच- 1 अंक
-सुपर-4 में टीमों के एक-एक मुकाबले बाकी हैं. शीर्ष दो टीमें फाइनल में 22 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी.
पहले क्वार्टर में भारतीय टीम मलेशिया पर हावी रही. उसने पेनल्टी कॉर्नर पर भी हासिल किया, लेकिन वह बेकार गया. आखिरकार 15वें मिनट में अक्शदीप सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इस गोल ने भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह में इजाफा किया.
हालांकि दूसरे क्वार्टर ने मलेशिया ने कई हमले किए. उसके तीन पेनल्टी कॉर्नर जाया गए. लेकिन हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में भारत को मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. भारत 2-0 से आगे हो गया. इसके बाद ही एसके उथप्पा ने 24वें मिनट में भारत को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने 4-0 से बढ़त हासिल कर ली. गुरजंत सिंह ने 33वें मिनट में यह गोल दागा. भारत ने इस क्वार्टर में भी अपना दबदबा कायम रहा. एसवी सुनील ने भारत को 40वें मिनट में 5-0 से आगे कर दिया. हालांकि मलेशिया ने कई मौके बनाए, उसे एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाया.
चौथे क्वार्टर में मलेशिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया. मलेशिया की ओर से 50वें में मिनट में रजी रहीम ने यह गोल किया. मलेशिया को चार और पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोलकीपर आकाश ने सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. लेकिन 59वें मिनट में मलेशिया पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल करने में कामयाब रहा. रमादान रोसली ने स्कोर 5-2 कर दिया. इसी जद्दोजहद के बीच सरदार सिंह ने 60वें मिनट में भारत का छठा गोल कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ.