scorecardresearch
 

एशिया कप में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान में आतिशबाजी और फायरिंग का नजारा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पूरा मुल्क टीवी सेट पर चिपका हुआ था. जैसे ही पाकिस्तानी बैट्समैन शाहिद अफरीदी ने मैच के आखिरी ओवर की तीसरी और चौथीं गेंद पर दो छक्के लगातार मारे, पूरे देश में त्योहार का माहौल हो गया. अफरीदी ने जब भारतीय बॉलर रविचंद्रन अश्विन की चौथी गेंद को स्टैंड के पार पहुंचाया तो पाकिस्तान में पटाखों और गोलियों की बौछार हो गई.

Advertisement
X

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पूरा मुल्क टीवी सेट पर चिपका हुआ था. जैसे ही पाकिस्तानी बैट्समैन शाहिद अफरीदी ने मैच के आखिरी ओवर की तीसरी और चौथीं गेंद पर दो छक्के लगातार मारे, पूरे देश में त्योहार का माहौल हो गया. अफरीदी ने जब भारतीय बॉलर रविचंद्रन अश्विन की चौथी गेंद को स्टैंड के पार पहुंचाया तो पाकिस्तान में पटाखों और गोलियों की बौछार हो गई.

Advertisement

राजधानी के अलावा क्वेटा, पेशावर, कराची और यहां तक कि रावलपिंडी में भी हवा में गोलियां चलाए जाने की रिपोर्ट है. इसके अलावा आतिशबाजी से भी रविवार रात को आसमान चमकने लगा. लोगों ने पंजाबी धुनों पर सड़कों पर नाच किया. सभी शहरों की तरह इस्लामाबाद में भी मैच के दौरान सड़कों पर बहुत कम वाहन थे. इस्लामाबाद के कई रेस्टारेंट में बड़ी स्क्रीनों पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement
Advertisement