एशियाई हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भि़ड़त होगी. अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 10-2 से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय हॉकी टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है. लेकिन मजबूत पाकिस्तान के खिलाफ उसे संभलकर खेलना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाना होगा
पहले मुकाबले में जपान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम कोरियाई टीम के खिलाफ कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. ये मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था. भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने गोल करने की खूब कोशिशें की. लेकिन साउथ कोरियाई डिफेंस के आगे उनकी एक न चली.
भारतीय खिलाड़ियों में तालमेल की कमी दिखाई दी
दुनिया की नंबर छह भारतीय हॉकी टीम रियो ओलंपिक के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों में तालमेल की कमी दिखाई दे रही है. लेकिन अब मुकाबला पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है. जहां एक छोटी सी गलती फैन्स को निराश कर सकती है.