17वें एशियन गेम के दूसरे दिन रविवार को भारतीय महिला बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण कोरिया से 1-3 से हार गई. उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.
मुकाबले का पहला एकल मैच जीत सायना नेहवाल ने भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त जरूर दिलाई, लेकिन पी.वी. सिंधु अगला एकल मुकाबला हार गईं. इसके बाद दक्षिण कोरियाई टीम ने अगले युगल मुकाबले में एन. सिक्की रेड्डी और प्राद्न्या गडरे को हराकर मैच में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.
पी.सी. तुलसी के चौथा एकल मुकाबला हारने के साथ ही भारतीय महिला टीम स्वर्ण की दौड़ से बाहर हो गई.