18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन (बुधवार) भारत की झोली में पांच पदक आए. भारत की महिला निशानेबाज राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बनीं. इसके अलावा चार कांस्य पदक वुशु में मिले. कुश्ती में भारतीय पहलवानों को एक भी पदक नहीं मिल पाया.
18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 15 कर ली है. 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर है.
पदक तालिका: TOP TEN -
चौथे दिन (बुधवार) भारत को इन खेलों में मिले पदक-
शूटर राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता
वुशु की सांडा स्पर्धा में मिले चार पदक -
रोशिबिना देवी को 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक
संतोष कुमार को 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक
नरेंद्र ग्रेवाल को 65 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक
सूर्य भानु प्रताप सिंह को 60 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक