जापान के तैराक कोसुके हागिनो शनिवार को 17वें एशियाई खेलों के सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) चुने गए. 20 वर्षीय हागिनो ने तैराकी की सात स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और सभी में मेडल जीते. हागिनो ने पुरुषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर और 400 मीटर में व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता.
साथ ही 800 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भी हागिनो ने गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके अलावा हागिनो ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में एक सिल्वर, 100 मीटर तथा 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह तीसरी बार है जब जापान के किसी एथलीट ने इस पुरस्कार को जीता है. इससे पहले 1998 में जापानी धावक कोजी इटो को पहले एमवीपी पुरस्कार के लिए चुना गया था.
2002 में भी जापानी तैराक कोसुके किताजिमा को इस पुरस्कार के लिए चुना गया.