scorecardresearch
 

Asian Games 2014: सीमा पुनिया ने जीता गोल्ड, पहलवान बजरंग को सिल्वर मेडल

साउथ कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में सोमवार को भारत की झोली में दो और गोल्ड मेडल आए. हरियाणा की सीमा पुनिया ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, टेनिस में सानिया मिर्जा और साकेत साई की जोड़ी ने मिश्रित युगल में गोल्ड मेडल जीता.

Advertisement
X
जीत के बाद सीमा पुनिया
जीत के बाद सीमा पुनिया

साउथ कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में सोमवार को भारत की झोली में दो और गोल्ड मेडल आए. हरियाणा की सीमा पुनिया ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, टेनिस में सानिया मिर्जा और साकेत साई की जोड़ी ने मिश्रित युगल में गोल्ड मेडल जीता. इस तरह भारत की झोली में अब तक छह गोल्ड मेडल आ चुके हैं. सीमा ने 61.03 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड जीता जबकि भारत की कृष्णा पूनिया 55.57 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहीं. सीमा ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. (साकेत और सानिया)

Advertisement

डिस्कस थ्रो के अलावा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के आखिरी दिन सोमवार को दो और पदक भारत की झोली में आए जब बजरंग ने सिल्वर और नरसिंह पंचम यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. बजरंग 61 किग्रा भार वर्ग जबकि नरसिंह यादव 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में मेडल जीतने में सफल रहे.

सनम सिंह और साकेत माइनेनी की जोड़ी (नीचे तस्वीर में)ने टेनिस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इनके अलावा ओपी जैशा (नीचे तस्वीर में) ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता.

भारत के नवीन कुमार (नीचे तस्वीर में) ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस में कांस्य पदक जीता.

Advertisement
Advertisement