भारतीय स्क्वाश खिलाड़ियों ने मौजूदा एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और अब महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एक और पदक सुनिश्चित कर दिया है.
जोशना चिनप्पा ने पहले मुकाबले में यूनोक पार्क को 34 मिनट में 11-6, 13-11, 11-8 से मात दी. वहीं दीपिका पल्लीकल ने सुनमी सोंग को 11-4, 11-5, 8-11, 11-5 से हराया. अनाका अलांकामोनी को कोर्ट पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
पुरुष एकल में सौरव घोषाल भारत को एशियाई खेलों में स्क्वाश में पहला रजत पदक दिला चुके हैं. वहीं दीपिका ने महिला एकल में कांस्य पदक जीता. भारतीय पुरुष टीम भी सिल्वर पदक की दावेदार है जिसे आज सेमीफाइनल में कुवैत को हरा दिया.