18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन एथलेटिक्स में भारत को दो गोल्ड मेडल मिले. ट्रिपल जंप में अर्पिंदर सिंह और हेप्टाथलन में स्वप्ना बर्मन ने गोल्ड मेडल जीता. दुती चंद ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंत शरथ कमल को कांस्य पदक हासिल हुआ. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. फाइलन में भारत का मुकाबला जापान से शुक्रवार को होगा.
Asian Games: 11वें दिन भारत का डबल धमाल, ट्रिपल जंप-हेप्टाथलन में गोल्ड
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 54 है. 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.
पदक तालिका : TOP TEN
एशियाड: स्वप्ना हेप्टाथलन में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
-भारत ने 11वें दिन इन खेलों में पदक जीते-
-हेप्टाथलन में स्वप्ना बर्मन ने गोल्ड मेडल जीता
-अर्पिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता
-दुती चंद को 200 मीटर में मिला सिल्वर मेडल
-टेबल टेनिस के मिक्सड डबल्स में मनिका बत्रा अचंत शरथ कमल को कांस्य पदक मिला