भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहे हैं. उनके पास हालांकि रजत या फिर स्वर्ण जीतने का भी मौका था. लेकिन उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन ने सेमीफाइनल में उन्हें सीधे सेटो में मात देकर कांस्य पदक तक रोक दिया. इस्टोमिन ने प्रजनेश को एक घंटे 36 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-2 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
भारतीय महिला कबड्डी टीम को फाइनल मुकाबले में ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ईरान ने यह मुकाबला 27-24 से जीता. पिछले दो सालों से लगातार एशियाड में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीत रही थी. लेकिन इस बार उसे सिल्वर से ही सतोष करना पड़ा. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के पुरुषों ने भारत की पुरुष टीम को शिकस्त दी थी. एशियन गेम्स में यह पहला मौका है, जब भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों को ईरान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है.
टेनिस: बोपन्ना- दिविज की जोड़ी ने जीता गोल्ड
तजुर्बेकार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. भारत को शुक्रवार को मिलने वाला यह दूसरा गोल्ड मेडल है. भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलेक्जेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को 52 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की. टेनिस में मिलने वाल यह दूसरा पदक है. अंकिता रैना ने गुरुवार को महिला सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 25 है. 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.
पदक तालिका: TOP TEN -
बोपन्ना-दिविज की जोड़ी
शूटिंग: हीना सिद्धू को मिला कांस्य
भारत की अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हीना ने फाइनल में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में शामिल किशोर निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनु भाकेर पदक नहीं जीत पाईं. उन्हें 176.2 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ.
रोइंग: क्वाडरपल में गोल्ड सहित 2 कांस्य
दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह और सुखमीत सिंह ने रोइंग (नौकायन) के क्वाडरपल स्कल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. भारतीय टीम ने फाइनल में 6 मिनट और 17.13 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का रजत पदक इंडोनेशिया और कांस्य पदक थाईलैंड ने जीता. इसके अलावा भारत दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता. इसके बाद पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
What a great start to the day!
Our men’s #Rowing quadruple sculls team grabbed a GOLD!
With a timing of 6:17.13,it was amazing to see them win.
Congratulations to Sawarn Singh,Dattu Bhokanal,Om Prakash & Sukhmeet Singh.
Great show!Super proud!🥇#AsianGames2018 #KheloIndia🇮🇳 pic.twitter.com/q9Q0UZhb01
— SAIMedia (@Media_SAI) August 24, 2018
तैराकी : पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में अद्वैत
भारतीय पुरुष तैराक अद्वैत पेज ने तैराकी में पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अद्वैत ने फाइनल के लिए जारी सूची में पहला स्थान हासिल किया है. इस स्पर्धा के हीट-1 में हिस्सा लेने वाले अद्वैत ने कुल 15 मिनट और 29.96 सेकेंड का समय लेते हुए पहला स्थान हासिल किया.
तैराकी : 50 मी ब्रेस्टस्ट्रोक में संदीप ने किया निराश
भारतीय तैराक संदीप सेजवाल 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. संदीप ने फाइनल में 27.98 का समय लिया जिसके कारण उन्हें लेकर सातवें पायदान से संतोष करना पड़ा.
हॉकी : भारत ने जापान को हराया
एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने जापान को 8-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल के करीब है. भारत को दो और मुकाबले कोरिया और श्रीलंका से खेलने हैं.
तीरंदाजी : कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत
भारतीय तीरंदाजी टीम ने तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इराक को 155-147 के स्कोर से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया.
रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में हारा भारत
भारतीय तीरंदाजी टीम रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. भारतीय टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मंगोलिया की टीम ने भारत को 5-4 से मात देकर इस स्पर्धा से बाहर कर दिया. इस स्पर्धा में भारतीय टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को अच्छी टक्कर दी थी.
निशानेबाजी : 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल में पदक से चूके हरिंदर, अमित
भारतीय पुरुष निशानेबाज हरिंदर सिंह और अमित कुमार ने पुरुषों की 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल स्पर्धा के फाइनल में निराशा हाथ लगी. इस स्पर्धा के फाइनल में हरिंदर को चौथा और अमित को पांचवां स्थान हासिल हुआ. हरिंदर ने कुल 560 अंक हासिल किए.
10 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
अनीश भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन-1 में तीसरा स्थान हासिल किया. 15 साल के युवा निशानेबाज अनीश ने कुल 293 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्वालिफिकेशन-2 रविवार को होंगे.
भारोत्तोलन : 63 किग्रा में राखी हलदर क्वालिफाई करने से चूकीं
भारतीय महिला भारोत्तोलक राखी हलदर 63 किलोग्राम भारवर्ग में क्वालिफाई करने से चूक गईं. राखी ने पहले दो प्रयासों में स्नैच में 93 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकीं. वह तीसरे प्रयास में भी नाकाम नहीं. राखी के स्नैच राउंड में कोई स्कोर नहीं होने के चलते पदक जीतने की भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गई.
तीरंदाजी : ईरान से हारा भारत, पदक की दौर से बाहर
भारतीय तीरंदाजी टीम को कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में ईरान से 153-155 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय खिलाड़ी पदक के दौर से बाहर हो गए.
बैडमिंटन : महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में अश्विनी-रेड्डी
अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने बैडमिंटन में महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-16 दौर में मे क्वान चोव और मेंग यिन ली की मलेशियाई जोड़ी को 21-17, 16-21, 21-19 से मात दी.
पहले ही दौर में हारकर बाहर श्रीकांत
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मैच में ही हारकर बाहर होना पड़ा. हांग कांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट ने सीधे गेमों में 23-21, 21-19 से मात दी.
प्रणॉय भी पहले ही दौर में हारे
एच एस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मैच में ही हारकर बाहर होना पड़ा. थाईलैंड के वांगाकोरेन कांटापोन ने प्रणॉय को राउंड-32 दौर के मुकाबले में 21-12, 15-21, 21-15 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
स्क्वैश : सेमीफाइनल में पहुंचे घोषाल
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल पुरुषों की एकल वर्ग स्पार्धा के क्वार्टर फाइनल में हमवतन हरिंदर संधू को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. घोषाल इस मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच को अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
सेमीफाइनल में पहुंचीं दीपिका पल्लीकल
दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश के महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दीपिका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए जापान की मिसाकी कोबायाशी को 3-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उन्होंने भी कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
जोशना चिनप्पा सेमीफाइनल में पहुंची
जोशना चिनप्पा स्क्वैश के महिला एकल वर्ग के समीफाइनल में जगह बना ली है. चिनप्पा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांग कांग की चान हो लिंग को 3-1 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
मुक्केबाजी : मनोज 69 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत के पुरुष मुक्केबाज मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मनोज ने पहले दौर के मैच में भूटान के संजय वांगदी को 5-0 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा. मनोज के पक्ष में सभी रेफरियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया.
पहले ही दौर में हारे गौरव सोलंकी
भारत के पुरुष मुक्केबाज गौरव सोलंकी 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के पहले ही दौर में बाहर हो गए. गौरव को पहले दौर में जापान के रयोमेई तानाका ने 5-0 से मात देकर अंतिम-16 में जगह बनाई.