18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ईरान ने भारत को 27-18 से शिकस्त दी. इससे पहले भारत को ग्रुप मुकाबले में दक्षिण कोरियाई टीम ने भी हराया था. भारतीय टीम को अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.
15 साल के शार्दुल विहान ने 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता. मेरठ के विहान ने 73 का स्कोर करके रजत पदक हासिल किया. कोरिया के शिन ह्यून वू को स्वर्ण पदक मिला जिनका स्कोर 74 था. कतर के अल मारी हमाद अली को कांस्य पदक मिला जिनका स्कोर 53 था.
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है. चीन की शुआई जैंग ने गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रैना को 6-4, 7-6 से हराया. यह पांचवें दिन भारत के लिए पहला पदक है.
वहीं पुरुष युगल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने तीन सेटों (6-4, 6-3,10-8) तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय जोड़ी से अब गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 18 है. 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 10वें स्थान पर खिसक आया है.
पदक तालिका: TOP TEN -
टेनिस : प्रजनेश सेमीफाइनल में, कांस्य पदक पक्का
भारत के टेनिस खिलाड़ी गुणास्वेरण प्रजनेश ने एक बेहद कड़े मैराथन मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सूनवू कवोन को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही प्रजनेश का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है. प्रजनेश ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में सूनवू को 6 (2)-7, 6-4, 7-6 (8) से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
तैराकी : वीरधवल आठवें स्थान पर रहे
भारतीय पुरुष तैराक वीरधवल खाड़े ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह स्पर्धा में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रहे. वीरधवल ने 24.48 सेकेंड का समय निकाला.
200 मीटर बैकस्ट्रोक में नटराज छठे स्थान रहे
श्रीहरि नटराज 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में छठे स्थान पर रहे. नटराज ने स्पर्धा के फाइनल में दो मिनट 02.83 सेकेंड का समय निकाला. पहले 100 मीटर की दूरी को नटराज ने 59.85 मिनट में पूरा किया. 150 मीटर को पूरा करने में नटराज को एक मिनट 31.66 सेकेंड का समय लगा.
पुरुष एकल स्कल्स में पदक से चूके दत्तू
दत्तू भोकानाल नौकायन में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल में पदक से चूक गए. फाइनल में दत्तू ने अपनी स्पर्धा को पूरा करने में 8 मिनट और 28.56 सेकेंड का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया.
बैडमिंटन :
महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना
साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. साइना ने महिला एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर में ईरान की बैडमिंटन खिलाड़ी सुरैया को सीधे गेमों में 2-0 से मात दी. साइना यह मुकाबला 21-7, 21-9 से जीता.
महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी. सिंधु ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल की. सिंधु ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को तीन गेमों के मुकाबले में 2-1 से हराया. सिंधु ने 58 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में रांग को 21-10, 12-21, 23-21 से मात दी.
पुरुष युगल में मनु-रेड्डी की विजयी शुरुआत
मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. भारतीय जोड़ी ने मालदीव की जोड़ी को मोहम्मद राशिद और तोएफ मोहम्मद को 2-0 से मात दी. मनु और रेड्डी ने यह मुकाबला सीधे गेमों में 20 मिनट के भीतर 21-10, 21-8 से जीता.
पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में सात्विक-चिराग
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन की पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-32 दौर में हांग कांग की चुन हेई ताम और योनी चुंग की जोड़ी को मात दी.
पोनप्पा-रैंकीरेड्डी मिश्रित युगल से बाहर
भारत की स्टार खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और उनके पुरुष जोड़ीदार सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी पहले ही दौर से बाहर हो गए. भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की डी.पुआवारानउरोख और एस. टाएराटानचाई की जोड़ी ने अंतिम-32 के मैच में सीधे गेमों में 27-25, 21-16 से मात दी.
टेनिस : क्वार्टर फाइनल में हारे बोपन्ना-अंकिता
भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी अंकिता रैना को मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. तीसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की अलडिला सुटजियादी और क्रिस्टोफर रुं गकैट की जोड़ी ने कड़े मुकाबल में 6-4, 1-6, 10-6 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा.
निशानेबाजी : डबल ट्रैप में पदक से चूकीं श्रेयसी, वर्षा
भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन महिलाओं की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूक गईं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रेयसी को फाइनल में छठा स्थान मिला. वहीं वर्षा को सातवां स्थान हासिल हुआ.
तीरंदाजी :
महिला रिकर्व इंडिविजुअल में हारीं दीपिका
भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को तीरंदाजी की महिला रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. दीपिका को प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान की तीरंदाज यिंग चेन ली ने 7-3 से मात देकर बाहर किया.
पुरुषों की रिकर्व व्यक्तिगत में हारे अतनु
भारतीय तीरंदाज अतनु दास तीरंदाजी की पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए. क्वार्टर फाइनल में अतनु को इंडोनेशिया के तीरंदाज एगा रियाउ अगाता ने 7-3 से हराया. साल 2016 में एटलांटा में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले अतानु ने इस मैच के पहले तीन सेटों में अगाता के खिलाफ स्कोर 3-3 से बराबर रखा था.
वॉलीबॉल : भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार
भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को ग्रुप बी के एक मुकाबले में कजाकिस्तान ने 3-0 से शिकस्त दी. दमदार शुरुआत करते हुए कजाकिस्तान ने पहले सेट में 25-8 से एकतरफा जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे सेट में विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह कजाकिस्तान को 25-19 से सेट जीतने से नहीं रोक सके.
स्क्वैश : क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे भारत के संधू-सौरभ
भारत के दो पुरुष खिलाड़ी सौरभ घोषाल और हरिंदर सिंह संधू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अंतिम-8 के मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. इस तरह भारत का इस वर्ग में एक पदक पक्का हो गया है. दोनों में से जो भी खिलाड़ी जीतेगा वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा और कम से कम कांस्य पदक लेकर लौटेगा.
गोल्फ में आदिल ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत
गोल्फ में आदिल बेदी ने पहले दिन बोगी मुक्त 69 का कार्ड खेलकर भारतीय पुरुष टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उनके इस प्रयास से टीम और वह स्वयं संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. बेदी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाइ एमेच्योर चैंपियन जापान के कीता नकाजिमा से एक शाट पीछे हैं.
भारोत्तोलन : 77 किलोग्राम वर्ग में पदक से चूके अजय
भारतीय भारोत्तोलक अजय सिंह पुरुषों की 77 किलोग्राम स्पर्धा में पदक से चूक गए. अजय को इस स्पर्धा के फाइनल में पांचवां स्थान हासिल हुआ, वहीं एक अन्य भारोत्तोलक सतीश कुमार शिवालिंगम को क्लीन एंड जर्क में चोटिल हो गए.