18वें एशियाई खेलों में पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. रविवार को गेम्स के पहले दिन उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के ताकातानी दायची को रोमांचक मुकाबले में 3-1 (11-8) से मात दी. सेमीफाइनल में बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया था. बजरंग ने इंचियोन-2014 में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था. इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स-2018 में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है.
Congratulations @BajrangPunia for the memorable victory in the 65 kg freestyle wrestling. This win is even more special because it is India's first Gold in the @asiangames2018. Best wishes for your future endeavours. #AsianGames2018
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2018
कांस्य से चूके पहलवान पवन कुमार
रेपेचेज के रास्ते ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले तक पहुंचे भारतीय पहलवान पवन कुमार को 86 किलो भारवर्ग के फ्रीस्टाइल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें मंगोलियाई पहलवान ने 8-1 से शिकस्त दी. इससे पहले भी पवन कुमार को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. रेपेचेज राउंड 2 में पवन ने इंडोनेशियाई पहलवान फाहरियानस्याह को 11-0 से मात दी थी.
इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने अपना पहला पदक शूटिंग में हासिल किया. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने 429.9 का स्कोर बनाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की जोड़ी ने 494.1 अंक (एशियन गेम्स रिकॉर्ड) हासिल करते हुए जीता. इलिमेनेशन की कगार पर बैठी चीन ने शानदार वापसी करते हुए 492.5 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया.
एशियन गेम्स 2018: शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार
कुश्ती: बजरंग गोल्ड मेडल के लिए लगाएंगे दांव
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल के एक अहम मुकाबले में बजंरग ने मंगोलिया के पहलवान बाटमगनाई बैटचुलुन को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से चित कर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पूनिया ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. पहले राउंड में दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 57 किलोग्राम स्पर्धा में संदीप तोमर को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी. ईरानी पहलवान ने संदीप को 15-9 से शिकस्त दी.
भारत के युवा पहलवान पवन कुमार ने भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भी ईरान के पहलवान हसन ने एक तरफा मुकाबले में 11-0 से शिकस्त दी. इसके अलावा मौसम खत्री को 97 किलोग्राम स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मागोमेद इब्रागिमोव ने 8-0 से शिकस्त दी.
पहलवान सुशील हारे, अब रेपेचेज का भी मौका नहीं
दांव आजमाते सुशील कुमार
चीन के सुन ने एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता
कबड्डी में महिला और पुरुष टीमें जीतीं
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया. भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में खेले गए मुकाबले में जापान को 43-12 से करारी शिकस्त दी. ऐसे में भारतीय महिला कबड्डी टीम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने की ओर विजयी शुरुआत कर चुकी है. इसके अलावा भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने पूल 'ए' के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 50-21 से शिकस्त दी. दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 44-28 से हराया.
महिला ट्रैप : श्रेयसी और सीमा फाइनल में
महिलाओं की ट्रैप शूटिंग इवेंट में भारत की श्रेयसी सिंह और सीमा तोमर ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. श्रेयसी 71 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. जबकि सीमा तोमर को चौथा स्थान मिला.
पुरुष ट्रैप : मानव और लक्ष्य फाइनल में
पुरुष ट्रैप शूटिंग मुकाबले में भारत के अनुभवी निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और लक्ष्य ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. क्वालिफिकेशन राउंड में मानव 72 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे. इसके अलाव युवा शूटर लक्ष्य 71 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रहे. ऐसे में भारतीय शूटरों से गोल्ड मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
नौकायन : डबल स्कल्स के फाइनल में भारतीय महिला, पुरुष टीम
भारत की पुरुष और महिला नौकायन टीम ने डबल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. महिलाओं की डबल्स स्कल्स स्पर्धा में सयाली राजेंद्र शेलाके और पूजा ने 8 मिनट 50.48 सेकेंड का समय निकाला और हीट में पांचवें पायदान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. दूसरी ओर पुरुषों ने भी डबल्स स्कल्स स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. ओम प्रकाश और स्वर्ण सिंह 7 मिनट 10.26 सेकेंड के साथ हीट में दूसरे पायदान पर रहे.
बैडमिंटन: पुरुष बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अंतिम-16 के एक मुकाबले में भारत ने एक बेहद ही आसानी से मालदीव को 3-0 से शिकस्त दी.
टेनिस : मिश्रित युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत
दिविज शरण और करमन कौर थंडी की भारतीय जोड़ी ने टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. शरण और करमन की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में फिलिपींस की कापाडोसिया मारियान और लिम एल्बटरे की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने एक घंटा और 21 मिनट तक चले मैच में कापासोडिया और लिम की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.
मनु भाकेर और अभिषेक का निशाना चूका
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकेर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी क्वालिफाई करने से चूक गई. भारतीय जोड़ी 759 अंकों के साथ छठे नंबर पर रही.
तैराकी : सजन 200 मीटर बटरफ्लाई में पांचवें स्थान पर
भारत के तैराक सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में पांचवें नंबर पर रहे. सजन ने एक मिनट 57.75 सेकेंड का समय निकाला. स्पर्धा के स्वर्ण जापान के डइया सेटो के नाम रहा, जिन्होंने एक मिनट 54.53 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया. उनके हमवतन नाओ होरोमुरा 1 मिनट 55.58 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया.
100 मीटर बैकस्ट्रोक में पदक से चूके नटराज
भारत के पुरुष तैराक श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भारत को पदक नहीं दिला सके. इस स्पर्धा के फाइनल में नटराज सातवें स्थान पर रहे. उन्होंने 56.19 सेकेंड का समय निकाला. स्पर्धा का स्वर्ण चीन के जु जियायू के नाम रहा, जिन्होंने 52.34 सेकेंड का समय निकाला। दूसरे स्थान पर जापान के इरिइ रयोसुके रहे. जापानी खिलाड़ी ने 52.53 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया.
श्रीहरि नटराज
200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल से बाहर हुए सौरभ
भारतीय पुरुष तैराक सौरभ सांगवेकर ने एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा के हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया. इस कारण उन्हें सभी हीटों में हुई स्पर्धाओं में 24वां स्थान हासिल हुआ है. ऐसे में वह फाइनल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं. सौरभ ने हीट-1 में एक मिनट और 54.87 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया.
भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने ग्रुप 'बी' के पहले मुकाबले में मेजबान देश इंडोनेशिया को 8-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. पूरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बड़ी आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
वुशु : पुरुषों की चांगक्वान स्पर्धा में पदक से चूके अंजुल
भारत के अंजुल नामदेव रविवार को वुशु प्रतियोगिता में पुरुषों की चांगक्वान स्पर्धा के पदक से चूक गए. इस स्पर्धा में अंजुल को पांचवां स्थान हासिल हुआ और इस कारण वह कांस्य पदक से दो कदम दूर रह गए. भारतीय खिलाड़ी अंजुल को कुल 9.66 अंक हासिल हुए. इसके अलावा एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सूरज सिंह को 10वां स्थान हासिल हुआ. उन्हें 9.51 अंक मिले.
भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम चीनी ताइपे से हारी
भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को चीनी ताइपे के खिलाफ 61-84 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारत की ग्रुप चरण में दूसरी हार है. इससे पहले टीम को कजाखस्तान के खिलाफ 61-79 से हार झेलनी पड़ी थी.
वॉलीबॉल: दक्षिण कोरिया से हारी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-3 की हार झेलनी पड़ी है. दक्षिण कोरिया ने 63 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारत को सीधे गेम में हराया.
हैंडबॉल : भारतीय महिला टीम हारी
चीन ने भारतीय महिला हैंडबाल टीम को 36-21 से करारी शिकस्त देकर. अगले दौर में जाने की संभावनाओं को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 अंक मनिंदर कौर ने लिए बाकी कोई और खिलाड़ी पांच अंकों से भी आगे नहीं जा पाईं. वहीं चीनी महिलाओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी।