एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल ओडिशा की चार खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरस्कार राशि की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने रजत पदक जीतने पर महिला टीम को बधाई देते हुए राज्य की खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- दुती बोलीं- मेरी लंबाई थोड़ी कम जरूर, लेकिन रफ्तार है ज्यादा
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में 20 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम में राज्य की चार खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज और दीप ग्रेस शामिल रहीं.
CM @Naveen_Odisha congratulated Indian Women's Hockey team on winning Silver in #AsianGames2018 & announced cash award of ₹1 crore to Sunita Lakra, Namita Toppo, Lilima Minz, Deep Grace Ekka & award for the coach; wished team more successes #OdishaForIndia
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) September 1, 2018
भारतीय टीम का इन खेलों में 36 साल के बाद स्वर्ण पदक जीतने का सपना फाइनल में जापान से 1-2 से हार कर टूट गया था.