एशियाई खेलों में खिलाड़ियों और अधिकारियों की सेहत से लापरवाही का मामला सामने आया है. इनके लंच बॉक्स में साल्मोनेला बैक्टीरिया मिला है जिसके बाद ये डिब्बे तुरंत फेंक दिए गए. तत्काल की गई इस कार्रवाई की वजह से फूड प्वाइजनिंग फैलने का खतरा टल गया है.
बैक्टीरिया डिब्बाबंद लंच बॉक्स में रखे गए मीट में पाए गए. आयोजन समिति के एक अधिकारी ने कहा कि सभी 76 लंच बॉक्स फेंक दिए गए. उन्होंने कहा, 'यदि एक सैंपल भी संक्रमित पाया जाता है, तो हम पूरा स्टॉक फेंक देते हैं. इस घटना के बाद हमने कैटरिंग कंपनी ही बदलने का फैसला किया है.'
डिब्बाबंद खाना निशानेबाजी, तलवारबाजी, भारोत्तोलन और सेपक टेकरा के खिलाड़ियों ने मंगवाया था. उन्हें विकल्प के तौर पर दूध और ब्रेड आने तक काफी इंतजार करना पड़ा जबकि कुछ तो भूखे ही रह गए.