scorecardresearch
 

एशियन गेम्स: चीनी गेंदबाज ने चार गेंद में 4 विकेट झटके

एशियन गेम्स में हुए एक टी-20 क्रिकेट मुकाबले चीन के स्पिन गेंदबाज जॉन्ग वेन्यी ने वो कर दिखाया जो इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक केवल श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा कर सके हैं. चीन और मेजबान दक्षिण कोरिया के बीच हुए मुकाबले में जॉन्ग ने चार गेंद पर चार विकेट झटक डाले.

Advertisement
X

एशियन गेम्स में हुए एक टी-20 क्रिकेट मुकाबले चीन के स्पिन गेंदबाज जॉन्ग वेन्यी ने वो कर दिखाया जो इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक केवल श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा कर सके हैं. चीन और मेजबान दक्षिण कोरिया के बीच हुए मुकाबले में जॉन्ग ने चार गेंद पर चार विकेट झटक डाले.

Advertisement

हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन से इतर मेजबान टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया. एशियन गेम्स में हो रहे क्रिकेट मैचों को आईसीसी से मान्यता नहीं मिली है इसलिए यह मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल नहीं किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बारिश के कारण चीन और दक्षिण कोरिया का मैच 10-10 ओवर का कर दिया गया. जॉन्ग की शानदार गेंदबाजी के दम पर चीन ने मेजबान टीम को 10 ओवर में पांच विकेट पर 88 रन के स्कोर पर रोक दिया.

जवाब में चीन की टीम 10 ओवर में सात विकेट पर 82 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement