भारत को 17वें एशियाई खेलों के पुरुष टीम ग्रुप बी स्क्वाश मैच में जापान को 3-0 से पराजित करने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा जिसमें सभी खिलाड़ियों ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की.
महेश मंगांवकर ने भारत के लिये जीत के सिलसिले की शुरुआत करते हुए सुकुए शिनोसुके को 11-5, 11-4, 11-4 से हराया. इसके बाद हरिंदर पाल सिंह संधू ने ताकानोरी शिमिजु को आसानी से 11-3, 11-8, 11-5 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलायी.
एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी सौरव घोषाल ने तीसरे गेम में बड़ी सरलता से युता फुकुई पर जीत दर्ज की. उन्होंने 11-7, 11-6, 11-6 से मैच जीता.