scorecardresearch
 

Asian Games: 9वें दिन 8 गोल्ड मेडल के साथ भारत 9वें नंबर पर

18वें एशियाई खेलों का 9वां दिन भारत के लिए बेहतरीन साबित हुआ. सोमवार को भारत के खाते में 5 मेडल आए. एथलेटिक्स में एक गोल्ड मेडल के अलावा तीन सिल्वर आए, जबकि बैडमिंटन सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल

Advertisement

18वें एशियाई खेलों का 9वां दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा. 8वें दिन भारत की झोली में एक भी स्वर्ण पदक नहीं आया था, लेकिन अगले दिन सोमवार को नीरज चोपड़ा ने गोल्ड दिलाया. एथलेटिक्स में भारत को एक स्वर्ण पदक के अलावा तीन सिल्वर मेडल मिले. उधर, बैडमिंटन का सिंगल्स सेमीफाइनल हारकर साइना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 41 है. 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.

पदक तालिका: TOP TEN

Asian Games: 67 साल में पहली बार भाला फेंक में नीरज ने पाया गोल्ड

इन खेलों में मिले भारत को पदक

-नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता.

-नीना वरक्कल को महिलाओं की लंबी कूद में सिल्वर मेडल मिला.

-सुधा सिंह ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता.

-धरुण अय्यासामी को पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में सिल्वर.

-साइना नेहवाल को महिला एकल में ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Advertisement
Advertisement