भारत ने एशियाई खेलों में स्क्वॉश में एक और पदक जीतने की ओर कदम बढ़ा दिया, जब महिला टीम ने पहले मैच में हांगकांग को 2-1 से शिकस्त दी. भारत की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल पहले मैच में हांगकांग की एनी यू से हार गई लेकिन बाद में जोशना चिनप्पा और अनाका अलांकामोनी ने अपने अपने मुकाबले जीते.
भारत ने चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार टीम रजत पदक जीत सकती है. अब उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा और कल चीन से खेलना है. ग्रुप में शीर्ष पर रहने पर सेमीफाइनल में टक्कर कोरिया या जापान से होगी. पूल ए में जापान और कोरिया का शीर्ष दो में रहना लगभग तय है. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल ने कहा, हम रजत जीत सकते हैं लेकिन इतने आगे की नहीं सोच रहे. अभी हमारा लक्ष्य पूल में शीर्ष पर रहना है.
एशियाई खेलों में महिला एकल में भारत के लिये पहला कांस्य जीतने वाली पल्लीकल 11वीं रैंकिंग वाली एनी से 11-5, 6-11, 8-11, 12-10, 9-11 से हार गई.
दुनिया की 21वीं नंबर वाली खिलाड़ी जोशना ने 23वीं रैंकिंग वाली जोए चान को हराकर भारत की उम्मीदें बरकरार रखी. उसने दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मुकाबला 6-11, 8-11, 11-5, 11-9, 11-9 से जीता. दुनिया की 158वें नंबर की खिलाड़ी अलांकामोनी ने 42वीं रैंकिंग वाली तोंग टी विंग को 11-8, 11-13, 11-9, 11-5 से मात दी. भारतीय पुरुष टीम चीन से खेलेगी.