भारतीय निशानेबाजों ने 17वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा रजत पदक दिला दिया, जबकि संदीप सेजवाल ने तैराकी में पदकों का खाता खोलते हुए कांस्य पर कब्जा जमाया. भारत के खाते में शुक्रवार को दो पदक आए और उसके कुल पदकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई, जिसमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल है. इसके बावजूद शुक्रवार की प्रतिस्पर्धाएं समाप्त होने के बाद भारत पदक तालिका में एक स्थान फिसलकर 16वें स्थान पर पहुंच गया.
पहले ही दिन स्वर्ण जीतने के बाद लगातार छठे दिन भारत स्वर्ण के लिए तरसता रहा. अब शनिवार को स्क्वॉश में भारत को दो स्वर्ण पदकों की उम्मीद रहेगी.
भारतीय महिला और पुरुष स्क्वॉश टीमों ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. एकल में पहले ही दो कांस्य जीत चुकने के बाद अब भारत के दो रजत पदक भी पक्के हो गए हैं, जो एशियाई खेलों की स्क्वॉश स्पर्धा में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर मौजूदा एशियाई खेलों में तैराकी में भारत को पहला पदक दिलाया. पेंबा तमांग, गुरप्रीत सिंह और विजय कुमार वाली भारतीय पुरुष निशानेबाजी टीम ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पर निशाना साधा.
व्यक्तिगत स्पर्धा में हालांकि इनमें से कोई भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका. तमांग, गुरप्रीत और विजय व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रमश: आठवां, नौवां और 12वां स्थान हासिल कर सके.
दूसरी ओर लज्जा, अंजलि भागवत और तेजस्वनी मुले की भारतीय महिला निशानेबाजी टीम का प्रदर्शन भी 3-पोजीशंस राइफल स्पर्धा में निराशाजनक रहा. वे कुल 1722-68एक्स स्कोर के साथ छठा स्थान ही हासिल कर सकीं.
शुक्रवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रवेश करने वाली एकमात्र निशानेबाज लज्जा गोस्वामी ने सातवां स्थान हासिल किया.
उधर, भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने जहां कुवैत को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं भारतीय महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई.