भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास को असम सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में श्रेणी-1 और श्रेणी-2 में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए एकीकृत खेल नीति में संशोधन किया है. ओलंपिक, एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को श्रेणी-1 में नियुक्त किया जाएगा. वहीं, विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की नियुक्ति श्रेणी-2 में की जाएगी.
The CoM approved amendment to the Integrated Sports Policy for the State providing for appointment to medal winners of Olympics, Asian Games, CWG (Class 1) and medal winners of World Championships senior (Class 2) officers.
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) February 10, 2021
Hima Das will be appointed as Dy. SP#AssamCabinet
मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर हिमा दास की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है. रिजिजू ने इसके लिए सर्बानंद सोनोवाल का आभार प्रकट किया है.
Well done! Assam Cabinet, headed by CM @sarbanandsonwal Ji has decided to offer the post of DSP in Assam Police to sprinter queen @HimaDas8 ! pic.twitter.com/kfkFcYj4KE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 10, 2021
‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 21 साल की हिमा फिलहाल एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हैं और उनकी नजरें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर हैं.
रिजिजू ने कहा, ‘बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि हिमा के खेल करियर का क्या होगा. वह ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं और भारत के लिए खेलती हैं. नौकरियां करने वाले हमारे कई एलीट खिलाड़ी खेल जारी रखे हुए हैं. संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देते हैं.’
फर्राटा धाविका हिमा दास ने 2018 में फिनलैंड में हुए आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा था. हिमा ने फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें - हिमा दास को मिली एक और कामयाबी, एक महीने में जीता पांचवां गोल्ड मेडल
आईएएएफ (IAAF) अंडर-20 चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली वह भारतीय महिला और पहली भारतीय एथलीट बन गई थीं.
हिमा ने 2019 में पांच स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने 52.09 सेकेंड (400 मीटर) का समय निकालकर नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में अपना पांचवां पदक जीता था. हिमा टाबोर ग्रां प्री में 200 मीटर में स्वर्ण जीत चुकी हैं.