scorecardresearch
 

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में सिंधु, मेडल पक्का

भारत की महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल कोपेनहेगन में जारी विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गईं, लेकिन एक अन्य स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया. इसके साथ ही सिंधु ने अपने लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुरक्षित कर लिया है.

Advertisement
X
पीवी सिंधु की फाइल फोटो
पीवी सिंधु की फाइल फोटो

भारत की महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल कोपेनहेगन में जारी विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गईं, लेकिन एक अन्य स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया. इसके साथ ही सिंधु ने अपने लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुरक्षित कर लिया है. सिंधु ने बीते साल चीन के ग्वांग्झाऊ में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सिंधु इस प्रतिष्ठित आयोजन में दो बार पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन स्टार हैं.

Advertisement

टूर्नामेंट की 11वीं वरीय सिंधु ने बालेरप सुपर एरेना में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय चीन की शिजियान वांग को 19-21, 21-19, 21-15 से हराया. यह मैच एक घंटा 25 मिनट चला. इस मैच को लगभग 8-10 हजार लोगों ने देखा. यह विश्व की 12वीं वरीय खिलाड़ी सिंधु की छह मैचों में शिजियान पर लगातार चौथी जीत है.

सिंधु की सफलता भारत के लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप जैसे अहम आयोजन में सायना नेहवाल की नाकामी के बाद वह झंडाबरदार बनी हुई हैं. सायना को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार मिली. सायना को चीन की ही ली जुईरेई ने हराया. सायना लगातार चौथी बार क्वार्टर फाइनल में हारी हैं.

ओलंपिक चैम्पियन और विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ली ने सातवीं वरीय सायना को महज 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हरा दिया. मौजूदा चैम्पियन ली और लंदन ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं सायना के बीच यह दसवां मैच था, जिसमें आठ बार भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement