राष्ट्रमंडल खेलों के हुए उद्घाटन समारोह में जब जाने माने संगीत नवाज ए. आर रहमान ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद करीब 60,000 लोगों के समक्ष ‘जीयो उठो बढ़ो
जीतो’ पेश किया तो हर कोई थिरक उठा. अगस्त में जब इस गीत को पहली बार लोगों ने सुना था तो इसकी काफी आलोचना की गयी थी.
ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ने वादा किया था कि वह शकीरा के फुटबॉल के गीत ‘वाका वाका’ से भी बेहतर गीत संगीतबद्ध करेंगे. जब उन्होंने आज अपनी सशक्त प्रस्तुति दी तो उनके साथ कई नर्तक भी मौजूद थे.
रंगारंग आतिशबाजी और पांच लाख वॉट की क्षमता से सुनायी दे रहे संगीत के बीच दर्शकों ने इस गीत को काफी सराहा. चालीस करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये एरोस्टेट ने भी रहमान की प्रस्तुति को और आकषर्क बना दिया.
रहमान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हुआ अपना गीत ‘जय हो’ भी पेश किया जिसने पिछले वर्ष ऑस्कर जीता था.
सात हजार कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के बाद अंत में रहमान ने लाल और सफेद रंग के नर्तकों के साथ गीत पेश किये.