scorecardresearch
 

मैड्रिड में होगा ISL चैंपियन के प्री सीजन कैंप का आयोजन

इंडियन सुपर लीग की टीम एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक सौरव गांगुली के मुताबिक उनकी फुटबॉल टीम आईएसएल के दूसरे सत्र से पहले स्पेन में तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर का आयोजन करेगी.

Advertisement
X
एटलेटिको डि कोलकाता (फाइल फोटो)
एटलेटिको डि कोलकाता (फाइल फोटो)

मौजूदा ISL चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता इस सत्र की शुरुआत से पहले स्पेन में प्री सीजन कैंप करेगी. इंडियन सुपर लीग की टीम एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक सौरव गांगुली के मुताबिक उनकी फुटबॉल टीम ISL के दूसरे सेशन से पहले स्पेन में तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर का आयोजन करेगी.

Advertisement

डिएगो फोरलान को साइन करने की है तैयारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पत्रकारों से कहा, 'हम पिछले सत्र की तरह मैड्रिड का दौरा करेंगे. टीम गठन की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही हैं और हम मार्की खिलाड़ी के लिये कुछ नामों पर विचार कर रहे हैं.'

माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन उरुग्वे और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर डिएगो फोरलान से बात कर रही है, जिनका जे लीग (जापानी लीग) टीम सेरेजो ओसाका के साथ अनुबंध पिछले महीने समाप्त हो गया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement