scorecardresearch
 

ATP फाइनल्स के सेमीफाइनल में फेडरर का सामना गॉफिन से

गॉफिन ने स्वीकार किया कि फेडरर का सामना करना आसान नहीं होगा.

Advertisement
X
डेविड गॉफिन
डेविड गॉफिन

Advertisement

डेविड गॉफिन ने अपने अच्छे मित्र डोमीनिक थिएम को 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना रोजर फेडरर से होगा.

पिछले राउंड रोबिन मैच में ग्रुप में शीर्ष पर रहे ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ आसानी से शिकस्त झेलने वाले बेल्जियम के गॉफिन के लिए मैच की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले तीन गेम गंवा दिए. गॉफिन ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी की और पूरे मैच में सिर्फ दो और गेम गंवाते हुए 71 मिनट में मैच अपने नाम किया.

सातवें वरीय गॉफिन ने स्वीकार किया कि लंदन के ओ-2 एरेना में सत्रांत सातवें खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे फेडरर का सामना करना आसान नहीं होगा. लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास हारने के लिए कुछ नहीं है.

इससे पहले दिमित्रोव ने पीट संप्रास ग्रुप के मैच में पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-1, 6-1 से हराकर अपना शीर्ष स्थान पक्का किया.फेडरर बोरिस बेकर ग्रुप में शीर्ष पर रहे, जबकि अमेरिका के जैक सॉक ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement