scorecardresearch
 

भारत vs न्यूजीलैंड टेस्‍ट: दूसरे दिन टीम इंडिया 130/4

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का खेल खराब रोशन के कारण तय वक्‍त से पहले ही रोकना पड़ा. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 39 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए.

Advertisement
X
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहली पारी में ईशांत शर्मा ने झटके 6 विकेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहली पारी में ईशांत शर्मा ने झटके 6 विकेट

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का खेल खराब रोशन के कारण तय वक्‍त से पहले ही रोकना पड़ा. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 39 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए.

Advertisement

पहली पारी में न्यूजीलैंड के विशाल 503 रन के स्कोर के जवाब में मैदान में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. हालात ऐसे हैं कि भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराता दिख रहा है.

हालांकि रोहित शर्मा ने अच्छी तरह से एक छोर संभाल रखा है और वे दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक 67 रन पर खेल रहे थे. उनके साथ दूसरे छोर पर अंजिक्य रहाणे 23 रन पर जमे हैं. भारत अब भी न्यूजीलैंड से 373 रन पीछे है और उसे फॉलोऑन बचाने के लिए 174 रन चाहिए.

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया. शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और फार्म में चल रहे विराट कोहली (4) ने निराश किया. मुरली विजय (26) भी अपनी पारी के दौरान जूझते हुए नजर आये.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों ने सीम और स्विंग लेती गेंदों पर अपने विकेट गंवाए. बाएं हाथ के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (20 रन देकर दो विकेट) ने भारत को पारी के पहले ओवर में ही दो करारे झटके दि,. धवन की विदेशी पिचों पर गलत तकनीक का फिर से खुलासा हो गया. उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर ही केन विलियमसन को गली में आसान कैच थमाया.

बोल्ट ने इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा को पवेलियन भेजा, जिन्होंने काफी बाहर जाती गेंद से छेड़ने की सजा भुगती. भारत का भरोसा अब कोहली पर था, लेकिन साउदी की उठती गेंद को समझने में वह भी नाकाम रहे, जो उनके दस्ताने को चूमकर दूसरी स्लिप में पीटर फुल्टन के सुरक्षित हाथों में सम गई. इससे भारत का स्कोर 3 विकेट पर 10 रन हो गया.

भारत ने 'टी' के तुरंत बाद विजय का विकेट गंवाया. नील वैगनर की राउंद द विकेट की गई खूबसूरत गेंद ने विजय को पूरी तरह से चकमा देकर विकेट उखाड़ दिए. रोहित ने मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर कदम रखा था. उन्होंने विजय के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. विजय के आउट होने के बाद उन्होंने वैगनर को करारा जवाब देने की ठानी और उनके एक ओवर में तीन चौके जड़कर बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया.

Advertisement

रहाणे ने शुरू में काफी सतर्कता बरती. इस बीच बोल्ट ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील भी की, लेकिन अंपायर स्टीव डेविस ने उसे ठुकरा दिया. रोशनी कम होने पर दोनों छोर से स्पिनरों को लगाया गया. इस बीच रोहित ने विलियमसन पर पारी का पहला छक्का भी जड़ा.

स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड की पारी
दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान टीम पहली पारी में 503 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ पारी मैकुलम ने खेली जिन्होंने 224 रन बनाए. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 6 विकेट लिए.

इससे पहले शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजी पहले दिन की तरह ही उनके सामने पस्त नजर आ रही थी. मैकुलम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 और एंडरसन ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. लेकिन ईशांत शर्मा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. एंडरसन को 77 रन के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

एंडरसन के आउट होने के बाद मैकुलम का साथ निभाने आए वाटलिंग भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और महज एक रन के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे. उन्हें ईशांत ने शिखर धवन के हाथों स्लिप में कैच आउट करवाया. इसके बाद आए साउथी ने मैकुलम के साथ मिलकर 36 रन जोड़े. लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर खड़े नहीं रह सके और 28 रन के निजी स्कोर पर शमी को अपना विकेट दे बैठे.

Advertisement

लंच तक मेजबान टीम ने 7 विकेट खोकर 473 रन बना लिए थे. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 202 और सोढ़ी 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे.

लंच के बाद दूसरे सत्र में भी न्यूजीलैंड का तेज गति के साथ रन जोड़ना जारी रहा. लेकिन कुछ ही देर बाद सोढ़ी ईशांत का पांचवां शिकार बन गए. ये न्यूजीलैंड का आठवां विकेट था. ईशांत ने सोढ़ी को 23 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. नौंवा विकेट वेगनर के रूप में गिरा जिन्हें 1 रन पर रविंद्र जडेजा ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर चलता किया. दसवां और आखिरी विकेट कप्तान मैकुलम के रूप में गिरा. ये विकेट भी ईशांत शर्मा ने लिया. रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका.

पहले दिन का खेल

 

Advertisement
Advertisement