scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं के 31 अगस्त समयसीमा: दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रमंडल खेलों संबंधित सभी परियोजनाओं के पूरा होने के लिये 31 अगस्त की समय सीमा तय की.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रमंडल खेलों संबंधित सभी परियोजनाओं के पूरा होने के लिये 31 अगस्त की समय सीमा तय की.

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद राष्ट्रमंडल खेलों की परियोजनाओं की तैयारी की समीक्षा करते हुए साफ कर दिया कि वह किसी भी परियोजना में होने वाली देरी के लिये दोषारोपण वाला रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगी.

एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भी फैसला किया गया कि अगस्त के बाद के लिये कुछ भी काम नहीं छोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली 31 अगस्त तक पूरी तरह तैयार हो जानी चाहिए.’

हर संभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी

शंकाओं का निवारण करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान खिलाड़ियों और पर्यटकों समेत प्रत्येक व्यक्ति को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement

दीक्षित ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, ‘‘आयोजन के दौरान शहर में हर संभव बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना सुरक्षा परिदृश्य पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement