मारिया शारापोवा ने एकतरफा जीत दर्ज करने का अपना अभियान जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में इयुगेनी बूचार्ड के खिलाफ ‘ग्लैमर वार’ की नींव रखी, जबकि रफेल नडाल और एंडी मरे ने भी रविवार को अपना विजय अभियान जारी रखा.
रूस की विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने चीन की 21वीं वरीय पेंग शुहाई को 6-3, 6-0 से हराया. इससे अंतिम आठ में दो सुंदरियों का मुकाबला तय हो गया. कनाडा की सातवीं वरीय बूचार्ड बीच में कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद रोमानिया की गैरवरीय इरीना कैमिला बेगु को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-1, 5-7, 6-2 से हराने में सफल रही.
हालांकि इस ओर, बूचार्ड की राह आसान नहीं होगी क्योंकि शारापोवा के खिलाफ उन्होंने अपने पिछले तीनों मुकाबले गंवाए हैं. शारापोवा के पुरुष मित्र ग्रिगोर दिमित्रोव को ब्रिटेन के छठे वरीय मरे के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. ब्रिटेन के खिलाड़ी ने मुकाबले के अंतिम पांच गेम अपने नाम करते हुए 6-4, 6-7, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की. चौदह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ पहले सेट में जूझने के बाद दबदबा बनाया. उन्होंने यह मैच 7-5, 6-1, 6-4 से जीता. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये नडाल को चेक गणराज्य के टामस बर्डीच से भिड़ना होगा.
-इनपुट भाषा से